खड़े कैंटर में पीछे से जा भिड़ी कार, दो की मौत, दो घायल

Car collided from behind in a standing canter, two killed, two injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली के निकट बीती रात सड़क किनारे खड़े कैंटर के पीछे से कार जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जबकि दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। यह हादसा बीती रात श्रीगंगानगर के साधुवाली के निकट गंगनहर के पुल के नजदीक हुआ। हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया। इस मौके पर पहुंची जवाहनगर पुलिस और सेना के जवानों ने खुलवाया। बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर से साधुवाली की तरफ जा रहे चारों दोस्तों की कार कैंटर के पीछे जाकर घुस गई। हादसे में आगे की सीट पर बैठे नेहरानगर निवासी 39 वर्षीय इंद्र यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव तथा भूप कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रजतकुमार ठकराल पुत्र पवनकुमार अरोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे की सीट पर बैठे बालाराजपुरा निवासी 30 वर्षीय विकास मिरासी पुत्र साहबराम व जंडवाला पंजाब निवासी 35 वर्षीय मंथन अरोड़ा पुत्र लालचंद अरोड़ा को गंभीर स्थिति में हनुमानगढ़ रोड स्थित सेक्टर 17 के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.