


बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में एक कार खड़े ट्रोले में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार सभी सात जने घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग उदयपुर के रहने वाले है तथा बीकानेर के देशनोक में मां करणी मंदिर धोक लगाकर वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुए थे। इनकी कार महाजन क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़े ट्रोले से जा भिड़ी। इस हादसे में प्रेमशंकर, शोभालाल, सरसी बाई, रंभा बाई, मांगी बाई के साथ दो बच्चे भावना व नीरज भी घायल हुए है।