बस व कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत, बस चालक फरार

Car driver dies in bus-car collision, bus driver absconding
Spread the love

बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी बस की कार से भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर में कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस की किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं पहुंची। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव पतरोड़ा के पास सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से उसकी आमने सामने की भिड़ंत हो गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा अल सुबह करीब तीन बजे होने से आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंच कर कार चालक को संभाला। जबरदस्त टक्कर से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना अनूपगढ़ पुलिस को दी। वहीं हादसे के ठीक बाद बस ड्राइवर भाग गया और सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से कार चालक के बारे में जानकारी जुटाई। कार चालक के हनुमानगढ़ का निवासी होने की पुष्टि होने पर इस बारे में संबंधित थाने को सूचना दी गई। हनुमानगढ़ में मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई। प्राइवेट बस बाड़मेर से श्रीगंगानगर आ रही थी। पुलिस ने बस की सवारियों को पीछे आ रही अन्य बस से रवाना किया। बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ निवासी युवक विक्रम नागपाल (40) मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ से घी के पैकेट और कुछ सामान लेकर कार में खाजूवाला की तरफ निकला था। एसएचओ फूलचंद शर्मा ने बताया कि युवक की कार में मिले घी के पैकेटों से अनुमान है कि वह घी की सप्लाई देने के लिए निकला था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.