


बीकानेर। भारतमाला रोड पर अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 24 दिसंबर को नौरंगदेसर के पास भारतमाला रोड पर हुआ। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की अन्त्योदय नगर निवासी सुखसागर कुकणा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया बताया कि 24 दिसंबर को सुरतगढ़ से बीकानेर की तरफ गाड़ी से आ रहे थे। भारतमाला रोड पर नौरंगदेसर के पास अचानक एक नीलगाय आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार उसकी भाभी इंदु पत्नी श्रीराम कूकणा को गंभीर चोटें लगी। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।