सड़क किनारे खड़े ट्रोले में घुसी कार, एक की मौत

Car rammed into a trolley parked on the side of the road, one died
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर स्कोर्पियो खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि स्कोर्पियो में चार युवक सवार थे। जिसमें एक को सामान्य चोट आई। रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद मृतक का शव नोखा के सरकारी अस्पताल में रखा गया, जहां डिफिजर खराब होने से रातभर बर्फ पर रखने से परिजनों में रोष है। बता दें कि रविवार रात को नोखा के निकट बुधरों की ढाणी के पास स्कोर्पियों एक खड़े ट्रेलर ट्रक में जो भिड़ा। भिडंत में स्कोर्पियों में सवार चार युवक घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बुधरों की ढाणी निवासी ओमप्रकाश गोदारा को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुधरों की ढाणी निवासी राजेन्द्र गोदारा, ड्राईवर डीडवाना निवासी जितेन्द्र व एक अन्य सीकर निवासी को नोखा अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि सड़क के पास ही ट्रेलर ट्रक को खड़ा कर दिया गया था, जिससे तेज गति से आ रही स्कोर्पिया उसने में जा घुसी। दुर्घटना के बाद नोखा बीकानेर रास्ते में जाम लग गया। नोखा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.