


बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में आज एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे कार में सवार पति-पत्नी घायल हो गए लेकिन गनीमत यह रही कि कार में 6 माह के मासूम के कोई चोट नहीं आई। इस दौरान रास्ते से गुजर रही परिवहन विभाग की टीम ने अपनी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार कार सवार गुरदीप सिंह और उसकी पत्नी निर्मलजीत कौर अपनी 6 महीने की बेटी के साथ मानकसर से अपने घर नगराना जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी। ऐसे में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। कार सवार उनकी 6 महीने की बेटी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। उसी समय रास्ते से गुजर रहे परिवहन निरीक्षक अमित सुड्ढा ने दोनों घायल पति-पत्नी को अपने सरकारी वाहन से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।