


बासंवाड़ा। राजस्थान बासंवाड़ा जिले में शनिवार को हाईवे पर कलिंजरा पुलिस थाना इलाके में नेशनल हाइवे नंबर 56 पर बागीदौरा-कलिंजरा के बीच सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बांसवाड़ा निवासी कुलदीप कंसारा, टांडी महुड़ी निवासी अजय मईडा और बांसवाड़ा निवासी शैयान खान बताए जा रहे है। जबकि मोईन और आयुष पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि सभी एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी थे। रात को किसी होटल में खाना खाकर घर लौट रहे थे। चालक के नियंत्रण से बाहर हुई कार पेड़ व पत्थरों से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास का क्षेत्र धमाके की आवाज से थर्रा उठा। वहीं कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।