






गोरखधंधा तेजी से फलफूल रहा
बीकानेर। सावधान! आपके घर पर पहुुंचने वाले गैस सिलेण्डर में गैस कम भी हो सकती है। कहीं ऐसा न हो कि आप पैसे तो पूरे दे रहे हो और उसके बदले में गैस कम मिले। इन दिनों गोदाम से आपके घर तक पहुंचने वाले गैस सिलेण्डरों से बीच में ही गैस चोरी का गोरखधंधा तेजी के साथ फल-फूल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को गंगाशहर स्थित बोथरा चौक-2 में सामने आया है। इसी चौक के हेमंत कातेला ने गैस सप्लायर्स को बीच में सिलेण्डर से गैस की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कातेला ने इसका वीडियो वायरल भी किया है। उसने बताया कि इण्डेन गैस एजेन्सी की टैक्सी में पीछे बैठे दो लोगों द्वारा सिलेण्डरों से गैस निकालने की आशंका महसूस हुई। इस पर हेमन्त ने उस क्षेत्र के तीन-चार बार चक्कर निकाले और जिससे स्पष्ट हो गया कि इण्डेन गैस एजेन्सी के दो कार्मिक सिलेण्डरों से गैस निकाल रहे थे। मौके पर पहुंचे तो दोनों कार्मिक हड़बड़ा गए और सिलेण्डरों को फैंक दिया। इस पर पूछे जाने पर हड़बड़ाहट में बात को टालमटोल करने लगे। कुछ देर बाद एक कार्मिक ने स्वीकार करते हुए बताया कि बेरोजगारी के इस समय में इस प्रकार की कालाबाजारी करना हमारी मजबूरी बताया।