


बीकानेर। बढ़ते अपराध के बीच पुलिस इतनी व्यस्त हो गई है कि कई-कई वर्षों से मामले अटके पड़े है। वही न्याय की बात करें तो हमारे यहां देर जरूर हो जाती है, किंतु न्याय जरूर मिलता है। कमोबेश इसी प्रकार का मामला खाजूवाला क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक ग्राम विकास अधिकारी (ग्रामसेवक) को खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खाजूवाला पुलिस के मुताबिक तीन साल पहले कुण्डल ग्राम पंचायत में फर्जी मस्टरोल बनाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी व रावला निवासी अरविन्द विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।