


बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताडऩा के मामले में सही जांच नहीं नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिए कोलायत सीओ, सदर थाने के तत्कालीन एसएचओ सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कलक्टरी परिसर के पास बीरकाली हाउस निवासी रितु राठौड़ की ओर से इस्तगासे के जरिये सदर पुलिस थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया गया है कि उसने पूर्व में महिला पुलिस थाने में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया था। इसमें पुलिसकर्मियों ने सही अनुसंधान नहीं कर उसे परेशान किया। कोर्ट के आदेश पर सीओ कोलायत अरविन्द व उनके ऑफिस के पुलिसकर्मी, सदर थाने के पूर्व एसएचओ सत्यनारायण गोदारा व अन्य के सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपक कुमार शर्मा करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में इस मामले की विभागीय जांच एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान को भी सौंपी गई थी।