


बीकानेर। हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र के तीन जनों के खिलाफ ठगी का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला एडवाकेट हनुमानसिंह चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। इस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले हनुमानसिंह चौधरी ने राजकुमार गढ़वाल, सुलोचना व महेश कुमार के खिलाफ दर्ज करवाया है। मामले के मुताबिक हनुमानसिंह ने अपने किसी परिचित के माध्यम से वर्ष 2019 में आरोपियों से पहली बार मिला था। आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन कंपनी में व्यापार कर 19 महीने में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए हड़प लिए। इस दौरान आरोपी उसके घर वह कोर्ट परिसर बीकानेर में मिलने आए थे। रुपए देने के बाद लंबे समय तक आरोपी उसे झांसा देते रहे। इस मामले में पंचायत हुई, जिसमें नौ लाख 30 हजार रुपए उन्हें लौटाने की बात तय हुई। बावजूद आरोपियों ने रुपए नहीं लौटाए।