ठेके का शट्टर तोड़ चुरा ले गए नगदी व पव्वे

Cash and power were stolen after breaking the contract shutter
Spread the love

बीकानेर। कालू थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक शराब के ठेके का शट्टर तोड़कर नगदी व शराब के पव्वे ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ठेका सेल्समैन ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेल्समैन दलवीसिंह राजपूत का आरोप है कि भानीराम गोदारा, राकेश मूण्ड, हिराराम रात्रि लगभग 3 बजे शराब ठेके का शट्टर तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने गल्ले से 15 हजार रुपये व 20 पव्वे लेकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच अमराराम को सौंपी है। , दो जेएनवीसी, दो गंगाशहर, दो देशनोक, तीन श्रीडूंगरगढ़, दो नोखा तथा एक गजनेर से संक्रमित मिला है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply