






बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गलत नियत से पकड़कर मारपीट का मामला सामने आया है। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को वह नोखा क्षेत्र के टांट गांव के आम रास्ते से जा रही थी उसी दौरान बीच रास्ते में टांट गांव के राजूराम पुत्र हेमाराम ने गलत नियत से पकड़ लिया। इस पर विरोध किया तो मारपीट करने लगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।