


बीकानेर। वाणिज्यिक कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्क्रैप से भरे चार ट्रक पकड़ उनसे 12 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। यह कार्रवाई अतिरिक्त कमिश्नर हरि सिंह चारण व संयुक्त कमिश्नर देव कुमार के नेतृत्व में की गई। कर चोरी की आशंका के चलते सालासर मार्ग पर स्क्रैप से लदे चार ट्रकों को रोककर उनसे कागजात मांगे। ट्रक चालक संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं करवा पाए। ऐसे में ट्रकों को जब्त कर संबंधित पुलिस थाने लेकर पहुंचे। जहां चारों ट्रकों से 12 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।