


बीकानेर। इन दिनों चल रहे इण्डियन प्रीमियर लीग ‘आईपीएल’ के दौरान सटोरियों का बोलबाला है। प्रतिदिन होने वाले मैचों के दौरान करोड़ों रुपये के सट्टे लगाए जा रहे है। इस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है। कल हुए मैच के दौरान भी सट्टा लगाने की सूचना पर बीकानेर जिले की नयाशहर व जेएनवीसी थाना पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए तीन जनों को धर दबोच लिया है। इसके साथ इनसे हिसाब-किताब की बुक भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम और जेएनवीसी पुलिस ने 5 मोबाइल और एक लाख 40 हजार रूपए की नकदी जब्त की है। किशन गहलोत, गिरधारीलाल, पंकज कुमार को गिर तार किया है। डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणिया, जेएनवीसी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव की अहम भूमिका रही।