केईएम रोड व स्टेशन रोड पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

CCTV cameras will be installed on KEM Road and Station Road
Spread the love

बीकानेर। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी मार्ग और राजीव मार्ग, स्टेशन रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सुरक्षा अहम मुद्दा है। इसे देखते हुए इन मार्गों पर शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरे चालू करवाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने गत 5 माह से व्यापारिक संगठनों द्वारा कोविड संकट के दौरान दिए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम में समझाइश और जनचेतना सबसे महत्वपूर्ण पक्ष रहा है। आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्य बाजारों में अतिरिक्त ट्रैफिक कांस्टेबल की नियुक्ति और उचित मॉनिटरिंग की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी सहित महात्मा गांधी रोड व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, श्याम कुमार तंवर और शांतिलाल कोचर, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया सहित विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply