


बीकानेर। गुफा मंदिर सेवा समिति की ओर से राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में 2100 दीपक जला कर, रंगोली बनाकर, आतिशबाजी कर मनाया गया। समारोह की सुरुआत पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने दीप प्रज्वलित कर की। उसके बाद सभी सदस्यों और आगन्तुकों ने दीप प्रज्वलित किये। मंदिर संरक्षक सदस्य हर्ष जग्गी और आनंद पारीक ने बताया कि लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। गुफा मंदिर सेवा समिति की टीम महेंद्र कट्टा, दीपक अग्रवाल, संतीश शर्मा, जेसर्स, गौरव, अनिल तिवारी, लक्ष्मण मोदी आदि सदस्यों ने मंदिर परिसर में सजावट में सहयोग किया। वहीं इस दौरान मंदिर परिसर में पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका और हर्ष जग्गी ने वृक्षारोपण भी किया।