


बीकानेर। हिन्दू जागरण मंच की ओर से आज कलेक्टरी के आगे चीनी सामान का दाह संस्कार किया गया। मंच के कार्यकर्ताओं ने कपटपूर्ण नीति का विरोध करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इसके बाद मंच के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत मंत्री जेठानंद व्यास ने कहा कि तीन दिनों पहले चीन ने गलवान घाटी में साजिशान और षडयन्त्र रच कर हमारे वीर सैनिकों पर कायरतापूर्वक हमला किया जिससे हमारे एक कमाण्डर और 19 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। हिन्दू जागरण मंच इसकी भत्र्सना करता है। इस संकट की घड़ी में हिन्दू जागरण मंच अपने वीरगति प्राप्त हुए सैनिकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता है।