


बीकानेर। फोन पे पर ज्यादा पैसे भेजने का बोलकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रहने वाले 21 वर्षीय रघु शर्मा ने नयाशहर पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 मई की है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके दिवगंत पिताजी के नम्बर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि प्रार्थी के पिताजी उससे 20 हजार रूपए मांगते थे। जो उन्हें लौटाने है। जब उसने अपना फोन पे दिया तो कहा कि 20 की जगह 40 हजार रुपये कर दिये है। उस पर विश्वास कर उसने मैसेज सेव किया तो उसके खाते से दो बार में 30 व 40 हजार रुपये यानी 70 हजार रुपये निकाल लिये।