27 व 28 को बीकानेर में बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी सर्दी

Chance of rain in Bikaner on 27th and 28th, cold will increase again
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट का दौरा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ठंड का एहसास होने लगा है। इसी बीच अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके चलते कुछ इलाकों में बारिश होगी और जिसके बाद आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है। हालांकि 27 और 28 अक्टूबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग और सीमावर्ती क्षेत्र में आंशिक बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में खास उतार चढ़ाव देखने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र बनने का आसार नहीं है। ऐसे में मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि अगले सप्ताह तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.