


बीकानेर। राजस्थान में मौसम परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने जहां प्रदेश के तापमान में 6.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट ला दी है। वहीं, अगले 24 घंटों में प्रदेश में एक बार फिर आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राजस्थान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से जयपुर, सीकर, अलवर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारा, जोधपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही बारिश गिरने की संभावना है। इस दौरान जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।