मारवाड़ अस्पताल में गड़बड़झाला : कर्मचारी पर बीस लाख रुपए गबन का आरोप

Chaos in Marwar Hospital: Employee accused of embezzlement of twenty lakh rupees
Spread the love

बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के काउंटर से बीस लाख रुपए का गबन का मामला सामने आया है। इस पर अस्पताल प्रबंधक ने कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मारवाड़ अस्पताल के प्रबंधक अजय कुमार वर्मा का आरोप है कि नारायण चारण उनके यहां काउंटर पर काम करता था। इस दौरान रोगियों की पर्ची बनने पर भुगतान लिया जाता। ये पर्ची बाद में निरस्त भी होती है तो भुगतान वापस कर दिया जाता है। इस बीच पता चला कि बड़ी संख्या में पर्चियां फर्जी तरीके से निरस्त बताकर उसका भुगतान अपने पास रख लिया गया। जिन रोगियों की पर्ची निरस्त बताई गई, हकीकत में वो अपना इलाज ले रहे हैं या इलाज ले चुके थे। एक-दो मामलों का पता चलने के बाद पूरे मामले की अस्पताल स्तर पर छानबीन की गई। इसके बाद करीब बीस लाख रुपए के गबन की आशंका जताई गई। अब नारायण चारण के खिलाफ बेईमानीपूर्वक बीस लाख रुपए का गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.