


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना रामपुरा बस्ती की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि गत 4 फरवरी शाम 6 बजे मेरे रामपुरा बस्ती स्थित मकान पर मुक्ताप्रसाद निवासी महेन्द्र सिंह आया और मुझे जबरन कसकर पकड़ कर मेरा मुंह बंद कर दिया। इस दौरान आरोपी ने भूखा भेडिय़ा बनकर मेरे जबरन खोटा काम किया। इस दौरान मैंने छुड़ाने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने एक भी नहीं सुनी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पिंकी गंगवाल कर रही है।