


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र स्थित बरसिंहसर गांव में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। जिसमें एक शख्स ने खुद को आर्मी का जवान बताकर वारदात को अंजाम दिया है। पीडित ने इस घटना को लेकर देशनोक थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरसिंहसर निवासी पोकरराम पुत्र बालुराम मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत 3 अगस्त को उसके मोबाइल पर किसी नंद किशोर सैनी का कॉल आया, उसने खुद को आर्मीमेन बताते हुए बाईक बेचने का ऑफर देकर आर्मी कैंटिन स्मार्ट कार्ड और आरसी की फोटों भेज कर एडवास के तौर पर 35 सौ रूपये पेटीएम करवा लिये और इसके बाद मेरे से 52600 रूपये ऑनलाईन पेमेंट करवा लिये। पीडित ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। एसएचओ देशनोक कश्यप सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के इस मामले में नंद किशोर सैनी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच के लिये साइबर थाना भिजवा दी गई है।