






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ऑनलाईन तीन पती गेम खेलने का प्रलोभन देकर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी इन्द्रा देवी पत्नी रामेश्वर पारीक ने आरोप लगाया है कि गिरिराज, अब्दुल, सनी व माना ने ऑनलाईन तीन पती गेम का प्रलोभन देकर मुझसे कुछ रुपये ऐंठ लिए गए। वहीं इसके बाद गेम के नाम पर बार-बार रुपये चुकाने की धमकी देने लगे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।