


बीकानेर। खाजूवाला से सत्संग सुनने आए परिवार की खुशिया मातम में बदल गई। जब उस परिवार का १६ वर्षीय बालक की तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। यह मामला शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के डेरा सच्चा सौदा का है। जानकारी के अनुसार खाजूवाला के १४ बीडी से डेरा सच्चा सौदा में सत्संग सुनने एक परिवार आया हुआ था। इस दौरान परिवार का एक बालक अजय (16) पुत्र कुलवंत सिंह खड़ी बस के ऊपर चढ़ा। जहां ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।