नहर में नहाने उतरा बच्चा, कांच की बोतल घुसी सीने में, आंत निकली बाहर

Child goes to bathe in canal, glass bottle enters chest, intestines come out
Spread the love

बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्चा अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए उतरा। इस दौरान उसके गिरने पर नहर में पड़ी कांच की बोतल सीने में घुस गई जिससे उसकी आंत तक बाहर निकल गई। पीबीएम अस्पताल में देर रात तक ऑपरेशन कर बच्चें को बचाया गया। जानकारी के अनुसार खाजूवाला से दो किलोमीटर दूर बीकानेर रोड पर जयसिंह का चार वर्षीय बेटा पुष्पेन्द्र सिंह दो-तीन बच्चों के साथ माइनर (नहर) में नहारे उतरा। नहर में अठखेलियां करते समय पुष्पेन्द्र गिर पड़ा। नहर में वह कांच की बोतल पर गिर पड़ा, जिससे उसके दिल के नीचे घाव हो गया और उसकी एक आंत बाहर निकल गई। परिजन उसे खाजूवाला सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.