


बीकानेर। चाइल्ड पोनोग्राफी को लेकर पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर एनसीआरबी पैनी नजर रखे हुए है। बीकानेर में फिर एक ओर चाइल्ड पोनोग्राफी का मामला सामने आया है। दिल्ली एनसीआरबी की शिकायत पर बीकानेर में एक और चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला सामने आया है। इसको लेकर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को एनसीआरबी दिल्ली की मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने जस्सूसर गेट के बाहर हरिजन बस्ती क्षेत्र निवासी आईदान वाल्मीकि उर्फ जीमी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर आरोपी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को शेयर किया तथा अपलोड किया है। फिलहाल पुलिस छानबीन करने में जुटी है।