


बीकानेर। शहर के अंदर पुराने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक का भविष्य अब खतरे में नजर आ रहा है। न्यायालय द्वारा 2 माह के भीतर विद्यालय को खाली करने के आदेश दिए गए हैं जिसमें अब कुछ ही समय बाकी रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विद्यालय को बचाने के लिए पूर्व महापौर अशोक आचार्य और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश भार्गव भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भारतीय जनता पार्टी के मालचंद सुथार, दुर्गा शंकर आचार्य आदि भी इस धरने में शामिल है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र आचार्य उर्फ लाला विद्यार्थियों की भविष्य को बचाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि आज इस धरने में स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हुए और संभवत या कल बच्चे भी भूख हड़ताल में शामिल हो सकते हैं।