


बीकानेर। पूगल थाना इलाके के करणपुरा चार डीडी चक निवासी रामचंद्र की पांच वर्षीय बेटी वसुंधरा, तीन वर्षीय बेटा सुमित व डेढ़ वर्षीय बेटी राजेश्वरी घर की बाखल में खेल रही थी। बाखल में ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर में चूहे मारने वाली दवा रखी थी। तीनों बच्चों ने भूलवश दवा खा ली, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टियां होने लगीं और वे अचेत हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक घर की बाखल में खेलते-खेलते बच्चों ने ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टियां होने लगीं और वे अचेत हो गए।