

बीकानेर। बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में एक बार फिर चिंकारा हिरण का मामला सामने आया है। इसको लेकर विश्रोई बाहुल्य क्षेत्र में खासा आक्रोश व्याप्त है। हिरण का गोली मारकर शिकार करना बताया जा रहा है। इसकी इतला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने हिरण शिकार के मुख्य आरोपी सहित क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा व इस प्रकार के शिकारियों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। बता दे कि इससे पहले भी श्रीकोलायत, बज्जू व लूनकरणसर क्षेत्र में हिरण शिकार की अनेक वारदातें सामने आ चुकी है। मामला गोकुल गांव की रेंज कार्यालय के अधीन चक 15 एमजीएम भूरासर गांव के पास का है। इसकी सूचना मिलने पर बनवारीलाल विश्रोई, ओमप्रकाश भादू, रामकुमार विश्रोई ने क्षेत्रीय वन अधिकारी व जिला कंट्रोम रूम को इतला दी। मौके पर बीट प्रभारी भगवान सहाय मीणा भी पहुंचे। मौके पर वन्य जीव पे्रमियों ने आरोप लगाया कि खेत की रखवाली के आड़ में शिकारी असगर अली वन्य जीवों का शिकार करता है। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही हथियार बरामद करने की मांग की गई है।