


बीकानेर। विश्वकर्मा गेट के अंदर माहेश्वरी भवन के पास स्थित राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नं. 3 व सोनगिरी कुआं क्षेत्र में सोमवार को कोराना जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 10 साल से 80 साल तक के महिला व पुरुषों की जांच की गई तथा उन्हें सोशल दूरी को बनाएं रखने, कोराना के लक्षण किसी में दिखाई देने पर उसकी तुरंत सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने की समझाईश की गई। सिटी डिस्पेंसरी नं.3 में कोराना के कारण व उपचार के संबंध में पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। पार्षद प्रदीप उपाध्याय के नेतृृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को बनाएं रखने में सहयोग प्रदान किया। सिटी डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजेश धवल, डॉ. विनीत बागड़ी व डॉ. विनेक सोनी के नेतृृत्व में अस्पताल स्टाफ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के निर्देशन में आए करीब 50 से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों ने विश्वकर्मा गेट, जस्सूसर गेट, सोनगिरि कुआं आदि क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण कार्य किया तथा आम नागरिकों को कोविंड 19 से बचने की सलाह दी। बुखार, खांसी, स्वाद मेंं बदलाव सहित कोई भी कोरोना का लक्षण दिखने पर रोगियों की सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देने की सलाह दी। डॉ. राजेश धवल ने बताया कि शिविरों में अस्पताल के स्टॉफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि लोगों में कोविड 19 के प्रति जागरूकता आई है। लोग स्वयं इस महामारी से बचाव के लिए जांच करवाने आए तथा सोशल दूरी, माश्क लगाने, सेनेटराइज करने व हाथों को धोने के नियमों की पूर्ण पालना की गई। शिविर के कारण अस्पताल को भी सेनेटराइज किया गया।