हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में भिड़ी पिकअप, चालक गंभीर घायल

रुपए
Spread the love

बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में शनिवार सुबह हाईवे पर एक पिकअप गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में भिड़ गई, इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जो पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल की पहचान जोधपुर निवासी पवन पुत्र घनश्याम के नाम हुई है। जानकाी के अनुसार एक टावर कम्पनी का सामान लेकर पिकअप बीकानेर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थी। लूणकरणसर कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर ये हादसा सुबह 6 बजे हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप के आगे का कांच टूटकर दूर जा गिटा गाड़ी के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आगे चल रहे ट्रक में पिकअप की भिड़ंत चालक की गलती रहर ये जांच में स्पष्ट हो सकेगा। चालक को गंभीर चोट लगी है। उसके शरीर कई हिस्सों में चोट आई है। गम्भीर हालत में पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.