


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर रुपये का दावं लगाकर खाईवाली करते दो जनों को गिरफ्तार किया। इस पर कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट पुलिस को सूचना मिली कि जूनागढ़ स्थित एलआईसी कार्यालय के पास कुछ लोग अंकों पर दावं लगा रहे है। इस पर कोटगेट पुलिस के श्यामसिंह के नेतृत्व में मय जाप्ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी कानाराम पुत्र भागीरथ जाट गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1050 रुपये व सट्टा-पर्ची जब्त की।
वहीं दूसरी ओर मुखबिर की सूचना मिलने पर कोटगेट थाने के शंकरलाल के नेतृत्व में मटका गली के पास कार्रवाई करते हुए मौके से मालियों का मौहल्ला निवासी शिव पुत्र नेमीचन्द गहलोत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 530 रुपये व सट्टा पर्ची जब्त की। इस पर दोनों के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया गया।