


बीकानेर। लखीमपुर मामले को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों व मौके पर तैनात आरएसी के जवानों के बीच हाथापाई हो गई। मामला उस वक्त गर्मा गया जब नियमों का हवाला देते हुए महज पांच जनों को ज्ञापन देने के लिए अन्दर जाना था। किंतु कांग्रेसी कार्यकर्ता जबरन भीड़ की तरह अन्दर घुसने लगे। उसी दौरान मौके पर तैनात आरएसी के जवानों ने रोकने का प्रयास किया। इसके बावजूद कार्यकर्ता उग्र हो गए और आरएसी के जवानों से उलझ गए। इसी दौरान आरएसी के जवानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की व हाथा पाई तक हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी व जवानों के बीच हाथापाई हुई बताते है।
उधर, यूपी में लखीमपुर में प्रियंका को हिरासत में लेने के बाद देशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसको लेकर मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश लखीमपुर में हुए नरसंहार पीडि़त किसानों के परिवार से मिलने जा रही अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को जबरन गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों और उनके इशारों पर कार्य करने वाले के खिलाफ भाजपा के इशारों पर जहां एक और संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग भाजपा के विरोध को दबाने और देश में आम आवाम के हक की बात करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।