


बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में कक्षा दस की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा डिप्रेशन में थी। इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। दरअसल यह घटना 11 जनवरी की शाम की है, किंतु परिजनों की ओर से थाने में मर्ग रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट मृतका के पिता की ओर से दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नत्थूसर बास क्षेत्र निवासी कविता पुत्र दीनदयाल सोनी जो कि कक्षा 10 वीं की छात्रा थी। पढ़ाई की वजह से पिछले कई दिनों से डिपे्रशन में थी। 11 जनवरी की शाम को उसने ऊपरी कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। झांक कर देखा तो परिजनों के होश उड़ गये। आननफानन में उसको नीचे उतार कर कोठारी अस्पताल लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।