


बीकानेर। घर के कमरे में एक दसवीं कक्षा के विद्यार्थी द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया है। यह मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के तारानगर तहसील का है। पुलिस के मुताबिक गांव सात्यूंका निवासी चिंरजीव (14) अपने परिजनों के साथ तारानगर में 3 साल से रह रहा था। वह तारानगर की एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। रविवार को चिरंजीव की मां उसकी छोटी बहन को चूरू डॉक्टर के यहां दिखाने गई थी। उसके दादा किसी काम से बाहर गए हुए थे। उसी दौरान चिरंजीव ने कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। इसके पिता भजनलाल भारतीय सेना में हैं। गौरतलब है कि चिरंजीव की पहली मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। चिरंजीव अपनी सौतेली मां के साथ तारानगर में रहता था। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसएचओ गोविंद विश्नोई ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। जिसमे उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए किसी को कुछ नहीं कहने की बात लिखी है।