


बीकानेर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अब बीकानेर सहित पूरा प्रदेश लगभग राहत महसूस कर रहा है, लेकिन अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ऐसे में प्रदेश में फिलहाल 08 जून तक लॉकडाउन है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज देर शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। जिसमें 08 जून के बाद प्रदेश में लागू होने वाली नई गाईडलाइन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है। माना जा रहा है कि नई गाइडलाइन के तहत छूट का दायरा और बढ़ सकता है।