


बीकानेर। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर इन दिनों बीकानेर में तैयारियां जोरशोर से चल रही है। बीकानेर सहित उपखण्ड मुख्यालयों के चिकित्सालयों में भी कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। सीएमएचओ मीणा ने श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें अस्पताल प्रबन्धन की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आ रही है। उसके लिए एक आदर्श टीकाकरण का कैम्प बना लिया गया है। जिसकी व्यवस्थाओं को देखते हुए निरीक्षण किया गया है। यहां बताया कि अस्पताल में फार्मासिस्ट तथा कोरोना की वैक्सीन के लिए पर्याप्त स्टाफ की मांग पर सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एसके बिहाणी, डॉ. एसएस नांगल, श्रीगोपाल राठी सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।