कलक्टर हुई बीकानेर के पत्रकारों से रुबरु, शहर की समस्याओं व आम जन को राहत प्रदान करने की रहेगी प्राथमिकता

Spread the love

 

बीकानेर। जिले की नई कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर की समस्याओं का समाधान और आम जनता को राहत देना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। साथ ही सरकार की जितनी भी योजनाएं लागू हैं, उनका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग मिले, इस ओर टीम के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इसके अलावा जिले में अवैध खनन व पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु प्रयास किये जाएंगे। गौरतलब है कि 2013 बैच की आईएएस वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिला कलक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलक्टर जयपुर, एसडीएम गिरवा (उदयपुर), सीईओ जिला परिषद बीकानेर, सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौडगढ़़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.