कॉलेज में नहीं लगती है नियमित कक्षाएं, निकालने पड़ते है व्याख्याताओं के चक्कर

College does not seem to have regular classes, lecturers have to take rounds
Spread the love

बीकानेर। एनएसयूआई के बैनर तले व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में सात सूत्री माँगों को लेकर राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने कहा की राजस्थान का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के चलते नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। गांवों से सैकड़ों रूपये किराया लगाकर कक्षाएं लेने के लिए छात्र-छात्रायें आते है लेकिन उन्हें नियमित कक्षाएं नहीं लगने पर व्याख्याताओं के चक्कर काटने पड़ते है जो अतिनिंदनीय है। साथ ही कूकणा ने कहा की पेयजल, कक्षाओं की नियमित साफ-सफाई जैसी मूलभूत जरूरतों को लेकर बार-बार अवगत करवाने के बावजूद महाविद्यालय प्रशासन अनदेखी कर रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड जैसे सामान्य कार्य के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ते है। जो महाविद्यालय प्रशासन की छात्रविरोधी सोच को स्पष्ट दर्शाता है साथ ही गोदारा ने कहा की महाविद्यालय प्रशासन ने अगर जल्द ही मूलभूत जरूरतों की पूर्ति नहीं की तो मजबूरन छात्रहित में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर संयुक्त सचिव बलदेव चाहर, राजूराम गोदारा, बाबुलाल, जाखड, दिनेश कस्वाँ, मुन्नीराम कड़वासरा, महेन्द्र डूडी, मोहित चारण, दीपक चारण, दीपक खुडिया सहित छात्र मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply