बोलेरो व एसयूवी के बीच टक्कर, दो की मौत, 13 घायल

ollision between Bolero and SUV, two killed, 13 injured
Spread the love

बीकानरे। बारातियों को लेकर जा रही पिकअप गाड़ी बीती देर रात को सामने से आ रही एसयूवी से भिड़ गई। भिडं़त इतनी जबरदस्त थी कि गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो जानों की मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। घायलों में दूल्हे के पिता सहित 11 जने बारात में शामिल बताए जा रहे है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा बाड़मेर के गुड़ामालानी कस्बे से बारात बिशाला गांव की तरफ जा रही थी। इस दौरान बारातियों की बोलेरो और एसयूवी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें 4 घायलों को जोधपुर व अन्य जगह रेफर कर दिया गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी पीएमओ से ली।
ये है मृतक
रतनपुरा गांव निवासी भारथाराम (70) और लूणवा जागीर निवासी चैनाराम (60) को मृत घोषित कर दिया।
यह हुए घायल
पुलिस के अनुसार भीषण सड़क हादसे में गुड़ामालानी लूणवा जागीर निवासी बांकाराम (60) पुत्र देरामाराम रबारी, सुजानाराम (30) पुत्र वगताराम, मांगाराम (50) पुत्र नींबाराम, करनाराम (60) पुत्र धर्माराम रबारी, कृष्णकुमार (23) पुत्र हीराराम, मांगाराम (55) पुत्र लिछमणाराम, भगवानाराम (60) पुत्र लिछमणाराम, पेमाराम (70) पुत्र नारणाराम विश्नोई, भगवानाराम (50) पुत्र कोजाराम, चंपाराम (14) पुत्र बालाराम कुल 11 लोग बोलेरो में सवार थे। वहीं एसयूवी में सवार चौहटन खारावाला डेर गांव निवासी हनुमानराम (55) पुत्र रेखाराम और नांद निवासी मूलाराम (22) पुत्र भैराराम घायल हो गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.