


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ मेें शनिवार को एक टे्रलर व रोडवेज बस में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में जयपुर से बीकानेर की ओर से रोडवेज की बस व उसी ओर से आ रहे एक टे्रलर की टक्कर हो गई। इस दौरान मौके पर जाम लग गया। इस टक्कर के बाद बस व टे्रलर के चालकों के बीच टकराव हुआ लेकिन वहां जमा भीड़ ने उन्हें अलग-अलग कर दिया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।