


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं व सरकारी चिकित्सकों द्वारा घरों में चलाए जा रहे व्यावसयिक धंधों के विरोध में किसान व दवा संगठन ने ताल ठोक दी है। इन संगठनों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 9 अक्टूबर को कलक्टरी परिसर में महापड़ाव की घोषणा की है। इस पर किसान नेता व फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर पुरोहित का कहना है कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा यह जो व्यावसायिक काम चल रहे हैं उसके विरोध में एक महापड़ाव किया जाएगा।