कंपनी ने भोली-भाली महिलाओं से ठगे हजारों रुपये

Bikaner businessman loots 10 lakhs of lamb in Punjab
Spread the love

बीकानेर।  जिले के महाजन कस्बे में महिलाओं को समूह बनाकर ऋण देने का झांसा देकर हजारों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के आरोपी के खिलाफ महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ है।
कस्बे के माणक चंद वर्मा ने बताया कि महाजन कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में निजी कंपनियों द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ऋण दिए जाते हैं। जिसको लेकर महाजन क्षेत्र में करीब दर्जन भर कंपनियां ऐसा काम कर रही है। जिसमें कई महिलाओं को लाभ मिला भी है। इसी योजना को लेकर गत 15 – 20 दिनों से नम्रता माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से दिनेश कुमार पुत्र सुरेंद्र दास निवासी बिसाऊ जिला चूरू कस्बे में आए और महिलाओं के समूह बनाकर ऋण देने की बात कही। जिसमें महाजन कस्बे में तीन महिला समूह बनाए गए। महिला समूहों में सभी महिलाओं को चालीस हजार रुपये का ऋण देने की बात कही। जिसमें दो समूह में 10 -10 महिलाएं, वहीं तीसरे समूह में 6 महिलाओं ने समूह बनाकर उनको समूह के कागज दे दिये । समूहों के कागज आने के बाद कंपनी के उस कर्मचारी द्वारा बीमा राशि के नाम पर सभी 26 महिलाओं से दो-दो हजार रुपये ले लिए। कई दिनों तक उसकी कोई खोज खबर नहीं करने पर दिनेश कुमार गयाब मिला। मोबाइल नंबर की सम्पर्क करने पर मोबाइल बंद ही मिला। ठगी के आरोपी की आधार कार्ड से जानकारी लेनी चाही तो आधार कार्ड व आधार नंबर भी फर्जी निकले। वही आधार कार्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उसका आधार कार्ड भी फर्जी निकला। माणक चंद वर्मा ने बताया कि उसके द्वारा लूणकरणसर में अपने कार्यालय होने का भी होना बताया था। उस पते पर लुणकनसर में जाकर पता लगाया तो वहां किसी दूसरी कंपनी का ही ऑफिस पाया गया। जिनसे इस विषय पर बात होने पर बताया कि नम्रता माइक्रो फाइनेंस कम्पनी बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है । इस कंपनी के बारे में जानकारी लेने पर सूचना मिली कि इस कंपनी के दिनेश कुमार ने महाजन ही नहीं बल्कि लूणकरणसर, कालू , गारबदेसर, रावांसर सहित कई गांव में इसी तरह से महिला समूह को ऋण देने के नाम पर ठगी कर चुका है। इसको लेकर कस्बे के पीडि़त लोगों द्वारा महाजन थाने में परिवाद दर्ज करवाया गया। महाजन थाना अधिकारी रमेश कुमार न्योल ने बताया कि महिला समूह को ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसकी परिवाद भी मिल चुकी है। मामले जांच पड़ताल की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply