महापौर पति के खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद, ऑडियो वायरल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Complaint against mayor husband in Gangashahr police station, audio viral, police engaged in investigation
Spread the love

बीकानेर। नगर निगम महापौर के पति के खिलाफ धमकाने एवं देख लेने का ऑडियो वायरल होने का मामला तेजी से फैलता जा रहा है। इस संबंध में समाज सेवी हेमन्त कातेला ने गंगाशहर थाने में परिवाद दिया है, जिसमें बताया है कि महापौर पति विक्रम सिंह ने उसे नेतागिरी खत्म करने की धमकी दी है। गंगा सागर फाउंडेशन के संस्थापक हेमन्त कातेला ने बताया है कि युवा गोसेवा समिति के कार्यकर्ता मवेशियों को कचरा खाने से रोकने के लिए दीवार बनाने की मांग कर रहे है। इस पर वहां पहुंचने पर देखा गया कि निगम की गाडिय़ां आवारा पशुओं को नंदीशाला ले जाने की बजाय डंपिंग वाले स्थान पर छोड़ रही है। इस पर समिति के कार्यकर्ताओं ने गाडिय़ों को रूकवाया। जानकारी में रहे कि यह विवाद गत २६ नवम्बर का है। इस संबंध में हेमन्त कातेला ने गंगाशहर थाने में एक परिवाद पेश कर महापौर पति द्वारा खत्म करने सहित अन्य धमकी देने की बात कही है। कातेला ने कहा कि महापौर पति विक्रम ने मोबाइल नं 9610092999 से कॉल करके मेरे साथ सामाजिक सम्मान को छोड़कर तू तड़ाक की भाषा में धमकी दी और कहा कि तेरी नेतागिरी खत्म कर दूंगा, औकाद में रहे इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने थानाधिकारी से कानूनी कार्यवाही कर जान माल की सुरक्षा की चिंता जताई है। अलर्ट भारत समाचार इस ऑडियो पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं करता है। गंगाशहर पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.