बीकानेर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी आरती आचार्य को दूरभाष पर कोरोना महामारी के दौरान शहर में चल रहे राहत कार्यों की सुध ली। इस दौरान आरती आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सांसद कोटे व भामाशाहों द्वारा मदद की जा रही है लेकिन विधायक कोटे से कुछ क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। जिससे कई परिवार आज भी राहत सामग्री से वंचित है। फीडबैक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भामाशाह महावीर रांका को सूचित करने पर तुरन्त 1000 राशन सामग्री पैकेट पश्चिम विधानसभा के गरीब जरूरमंदो को उपलब्ध करवाये गये। इस महामारी को देखते हुए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पुजारी बाबा के कर कमलों द्वारा राशन वितरण कार्यालय का उदघाटन किया गया। आरती आचार्य ने बताया कि हमारा मूल उद्देश्य हर परिवार को राहत सामग्री पहुंचाना है। इसको लेकर घर-घर राशन वितरित किया जाएगा। इस दौरान पुजारी बाबा, गोकुल जोशी, महावीर राकां, जगदीश ओझा, भानु व्यास, घनश्याम व्यास, राधेश्याम सेवग, मुकेश ओझा, नरेश नायक, भानू व्यास, राजकुमार पारीक, कमल आचार्य, सुषमा बिस्सा, अनु सुथार, अनुराधा, राजकुमारी बैद, सीमा स्वामी, इन्द्रा व्यास, अरविंद उभा,नरेश जोशी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.