


बीकानेर। कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया से मुलाकात कर शहर के विकास के बारे में चर्चा की। इस दौरान पारीक ने बताया कि पूर्व संभागीय आयुक्त द्वारा बीकानेर की ज्वलंत समस्या रेल फाटकों का अस्थायी वैकल्पिक एक तरफ यातायात की सुचारू व्यवस्था कायम की गई। जिसे बीकानेर की जनता ने राहत की सास ली आपसे निवेदन है कि इस व्यवस्था को निरंतर कायम रखा जायेगा ताकी जनता को फिर से कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। पारीक ने बताया की बीकानेर छोटी काशी के रूप में जाना जाता है लेकिन वर्तमान में आये दिन बीकानेर में गुंडा-गर्दी नकबजनी, महिला उत्पीडन की घटना आये दिन होती रहती है व असामाजिक तत्वों द्वारा अपराध की घटना निरतंर बढती जा रही है इसका संज्ञान लेकर आप इन समस्यों का समाधान करा कर असामजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही बीकानेर के पी.बी.एम अस्पताल की बिगड़ी हुई अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में व उनको सुधारने में आपका प्रयास सार्थक होगा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रेम रतन जोशी, मंत्री संजय पुगलिया, विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजड़ा, उपाध्यक्ष हरि प्रकाश वाल्मिकी, पवन राठी संदीप सिंह, रवि देवड़ा आदि मौजूद रहे।