कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी को आया होश, प्रशंसकों में जोश का संचार

Congress leader Rameshwar Dudi regains consciousness, enthusiasm among fans
Spread the love

बीकानेर। जिले के कद्दावर कांग्रेसी नेता व लाखों समर्थकों के चहेते किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी को होश आ गया है। उनके करीबी हरिराम बाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूडी को होश आ गया है। और उनकी आंखो में भी हरकत है। डूडी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थी। प्रशंसकों तक खबर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग भगवान का आभार जताते हुए डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहें है। बता देवें डूडी की तबीयत बिगडऩे से उनके समर्थक खासे निरूत्तसाहित हो गए थे तथा इस खबर से उनमें नए जोश का संचार होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.