बंद के दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता, भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता

Congress workers rushed outside BJP office during the bandh, Congress-BJP workers clashed
Spread the love

बीकानेर/जयपुर। कृषि कानून के विरोध में आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का राज्य में खासा असर रहा। सबसे ज्यादा प्रभाव ट्रांसपोर्ट पर पड़ा। राजस्थान में रोडवेज बस बंद रहीं। सुबह से ही बसें खड़ी हो गईं। इसके अलावा, ट्रकों का संचालन भी नहीं हुआ। ट्रक जहां-तहां सड़कों के किनारे खड़े हो गए। प्रदेश में मंडियां भी बंद के चलते बंद रखी गई। इस दौरान जयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंचे। जहां दोनों पार्टियों को कार्यकर्ताओं में झगड़ा हो गया। पुलिस ने बीच बचाव किया। वहीं, ज्यादातर शहरों में शहरी परिवहन यानी लो-फ्लोर, मैजिक, ई-रिक्शा, ऑटो सामान्य दिनों की तरह चलते नजर आए। हालांकि, जयपुर में एहतियातन मिनी बस संचालकों ने जरूर बसों को रोके रखा। इधर, जयपुर के केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप से भी बसों का संचालन नहीं हुआ। एक अनुमान के मुताबिक, बंद के दौरान राजस्थान में 7 लाख वाहन बंद रहेंगे।
बीकानेर में भी सवेरे दस बजे तक बाजार व दुकानें पूर्णतया बन्द रही। वहां प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। बीकानेर में जहां कांग्रेस ने गोगागेट पर टायर जलाकर इन कृषि बिलों का विरोध किया। वहीं कॉमरेडो ने कोटगेट पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया। जबकि सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी दुकानदारों से दुकानें बन्द करने की मुनादी करते हुए भी नजर आए। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीनों कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली में किसान आन्दोलन चल रहा है तथा किसान इन तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए है। इसको लेकर तीनों कृषि बिलों के विरोध तथा किसान आन्दोलन के समर्थन में आज भारत बन्द का आह्वान किया गया है।
सीएम की अपील : आवश्यक वस्तुओं में बाधा न आने दें
सीएम गहलोत ने सोमवार को कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं में किसी तरह की बाधा न आए। इसके लिए प्रशासन सतर्कता बरते। उन्होंने सभी वर्गों से बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।
13 हजार ट्रांसपोर्ट कंपनियां बंद में शामिल
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश संयोजक और जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स चेंबर के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर बंद में हिस्सा ले रहे हैं। राजस्थान के सभी 7 लाख ट्रक-ट्रेलर व सभी प्रकार के कमर्शियल वाहन बंद हैं। बंद में करीब 13 हजार ट्रांसपोर्ट कंपनियां शामिल हैं। वहीं, प्रदेश की 247 कृषि उपज मंडियां भी बंद हैं। मुहाना मंडी में हरी सब्जी का ब्लॉक बंद है। आलू-फल ब्लॉक खुला रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply